दुनिया के टॉप-50 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में शामिल हुए IIT Delhi और मुंबई

 


दुनिया के टॉप-50 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में शामिल हुए IIT Delhi और मुंबई



सार



  • पिछले वर्ष आईआईटी मुंबई 53वें और दिल्ली 61वें स्थान पर था

  • 'क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' ने जारी की सूची



 

विस्तार


आईआईटी मुंबई और दिल्ली दुनिया के टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार हो गए हैं। बुधवार को जारी 'क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में आईआईटी मुंबई को 44वां और आईआईटी दिल्ली को 47वां स्थान दिया गया है। पिछले वर्ष आईआईटी दिल्ली ने 61वां स्थान हासिल QSकिया था।


 


 

इस तरह संस्थान ने 14 स्थानों की छलांग लगाई है। संपूर्णता के मामले में इसे कुल 81.4 अंक मिले हैं। जबकि अकादमिक साख के मामले में 83.1 अंक और रोजगारदाताओं के बीच इसकी साख को लेकर इसे 80.4 अंक दिए गए हैं।

आईआईटी मुंबई भी पिछले वर्ष 53वें स्थान पर था, यानी वह भी टॉप-50 में जगह पाने में नाकाम रहा था। संस्थान ने इस बार नौ स्थानों की छलांग लगाई है।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी रामगोपाल राव ने कहा है कि उनके संस्थान को हासिल हुई इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। संस्थान भारत सहित दुनिया के लगभग तीस देशों के छात्रों को विभिन्न विषयों में डिग्री प्रदान करता है और इसके छात्रों ने दुनिया में ऊंचा नाम हासिल किया है।

संस्थान अपने अनूठे प्रयोगों के लिए भी सुर्खियों में रहा है। इसने हाल ही में अपने पूर्व छात्रों के सहयोग से एक हजार करोड़ का फंड इकट्ठा कर छात्रों का हित करने के लिए कदम उठाने के लिए सुर्खियों में रहा था।